प्रदेश की तरक्की में व्यापारी वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका : कृष्ण बेदी
नरवाना, 1 नवंबर (निस)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि प्रदेश की तरक्की में व्यापारी वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और इस भूमिका को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार व्यापार एवं उद्योग क्षेत्र से जुड़ी नीतियों में व्यापक सरलता बरत रही है ताकि व्यापारी वर्ग प्रदेश में व्यापार, वाणिज्य एवं आधारभूत ढांचे की मजबूती में अपना सकारात्मक सहयोग निरंतर देता रहे। बेदी ने पुरानी अनाज मंडी स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में व्यापारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। व्यापारियों द्वारा रखी विभिन्न समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने कहा कि पुराना कोर्ट रोड स्थित रेलवे फाटक पर बन रहा फ्लाई ओवर अगले चार-पांच महीनों में आवागमन के लिए शुरू हो जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शहर में पानी निकासी की समस्या के समाधान के लिए प्रोजेक्ट तैयार हो चुका है। नरवाना से धनोरी कलासी तक पाइपलाइन डालने के टेंडर हो चुके हैं और इसी संबंध में सड़क किनारे खड़े वृक्षों को काटने के लिए वन विभाग से अनुमति ली जा चुकी है। कार्य पूरा होने के बाद शहर में सीवरेज, गंदा पानी व बरसाती सीजन में जलभराव की समस्या से स्थाई निजात मिल जाएगी। उन्होंने नरवाना के नागरिक अस्पताल के भवन का भी जल्द नवीनीकरण करवाने का आश्वासन दिया।
श्री धनवंतरि जयंती पर किया सम्मानित
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नरवाना ने आयुर्वेद के जनक श्री धनवंतरि जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें उन्होंने हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी को मंत्री बनने पर स्वागत कर बधाई दी व सम्मानित किया। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नरवाना के पदाधिकारियों ने आयुर्वेद के बारे मंे कैबिनेट मंत्री को जानकारी दी।