मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोहतक से मेहंदीपुर बालाजी के लिए बस सेवा शुरू

10:02 AM Jul 05, 2023 IST

रोहतक, 4 जुलाई (हप्र)
हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा बालाजी धाम दर्शन के लिए रोहतक से मेहंदीपुर बालाजी के लिए मंगलवार से बस सेवा शुरू कर दी गई। बस सेवा झज्जर डिपो द्वारा शुरू की गई है। यह साधारण बस सेवा प्रतिदिन रोहतक से रेवाड़ी, तिजारा, किशनगढ़, अलवर, बांदीकुई, सिकंदरा होते हुए मेहंदीपुर बालाजी पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे मेहंदीपुर बालाजी से रोहतक के लिए रवाना होगी।
मंगलवार सुबह 9.15 बजे झज्जर डिपो स्टेशन इंचार्ज निरीक्षक जगबीर सिंह द्वारा हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य कार्यालय सचिव जयकुॅवार दहिया, राज्य सचिव महिपाल, रणबीर दहिया, सुल्तान सिंह सहायक निरीक्षक , धर्मवीर निरीक्षक, बलजीत सिंह, प्रदीप हुड्डा, राजीव एवं पूर्ण डिपो कमेटी की उपस्थिति में बस रवाना की गई।
रोहतक से बालाजी धाम दर्शन करने जा रहे यात्री विमलेश, कमला ने कहा कि सीधी बस सेवा शुरू होने से आमजन को काफी सुविधा होगी। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य कार्यालय सचिव जयकुॅवार दहिया ने बताया कि रोहतक डिपो से पहले भी हरिद्वार, देहरादून, वैष्णो देवी, डेरा ब्यास, अमृतसर ,वृंदावन, अजमेर शरीफ, जयपुर, खाटू श्याम, सालासर, बालाजी, रामनगर, हल्द्वानी, के लिए बस सुविधा पहले से जारी है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
बालाजीमेहंदीपुररोहतक