For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्राले से टक्कर में बस चालक की मौत, 27 घायल

10:26 AM Aug 18, 2024 IST
ट्राले से टक्कर में बस चालक की मौत  27 घायल
जुलाना क्षेत्र में शनिवार को एनएच 152 डी पर किलाजफरगढ़ गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त बस। -हप्र

जींद (जुलाना), 17 अगस्त (हप्र)
जुलाना क्षेत्र के किलाजफरगढ़ गांंव के पास एनएच 152 डी पर शनिवार तड़के सड़क पर खड़े ट्राले से निजी बस की टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर मौत हो गई। हादसे में 27 यात्री गंभीर घायल हो गये। जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जयपुर से 27 सवारियां लेकर एक निजी बस लुधियाना जा रही थी। शनिवार तड़के चार बजे बस जब एनएच 152 डी पर जुलाना क्षेत्र के किलाजफरगढ़ गांव के पास पहुंची तो सड़क पर खड़े ट्राले से बस की टक्कर हो गई। जिसमें बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार 27 सवारियां घायल हो गई, जिनमें 8 महिलाएं थी। 17 घायल सवारियों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। बस डबल स्टोरी थी,जिसमें ज्यादातर सवारियां सो रही थी। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी को बुलाकर चालक के शव को बस से बाहर निकलवाया। पुलिस ने राजस्थान के चुरू जिले के रावतसार गांव निवासी नरेन्द्र की शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह बस पर चालक है। रात के समय दूसरा चालक राजस्थान के नागौर के कवाल गांव निवासी कुलदीप बस को चला रहा था। कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement

"पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच 152 डी पर किलाजफगढ़ गांव के पास एक बस और ट्राले की टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।"
-विनोद कुमार, थाना प्रभारी जुलाना।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×