Bus Accident : भारी बारिश के कारण बठिंडा में बड़ा हादसा, गंदे नाले में गिरी सवारियों से भरी बस, 8 लोगों की मौत
चंडीगढ़, 27 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Bathinda Bus Accident: भारी बारिश के कारण बठिंडा में बड़े हादसे की खबर सामने आई है। बठिंडा के तलवंडी साबो रोड पर जीवन सिंह वाला के पास एक प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण और रेलिंग ना होने की वजह से बस पुल से नीचे जा गिरी। हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई , जिसके बाद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए इकट्ठा हो गए।
हालांकि, यह बस पुल से नहर में क्यों गिरी इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं, पुलिस ने बताया कि बस में 45 से अधिक यात्री सवार थे और यह जीवन सिंहवाला गांव के पास लासारा नाले में गिर गई। उसने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब बस तलवंडी साबो से बठिंडा जा रही थी। स्थानीय लोग यात्रियों की मदद के लिए तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, यह प्राइवेट बस सरदूलगढ़ से बठिंडा आ रही थी और यह बस यात्रियों से भरी हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन ने भी बचाव अभियान चलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भी सहायता के लिए मौके पर पहुंच गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना पर शोक जताते करते हुए सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "पंजाब के बठिंडा में बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।"
उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए तथा घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मौसम खराब था तथा दुर्घटना के वास्तविक कारण का अभी पता नहीं चल सका है। बचाव अभियान की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे बठिंडा के उपायुक्त शौकत अहमद पर्रे ने कहा कि तुरंत मेडिकल टीम घटनास्थल पर भेजी गई।