डल्लेवाल की हालत चिंताजनक
संगरूर, 27 दिसंबर (निस)
खनौरी बॉर्डर पर शुक्रवार को 32वें दिन किसान नेता जगजीत डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी रहा। सरकारी एवं प्राइवेट डॉक्टरों की टीमों ने कीटोन बॉडी टेस्ट की रिपोर्ट किसान नेताओं को सौंपी। दोनों रिपोर्ट्स में डल्लेवाल के कीटोन बॉडी रिजल्ट्स बहुत ज्यादा हैं। प्राइवेट डॉक्टरों की रिपोर्ट में 6.8 और सरकारी डॉक्टरों की रिपोर्ट में 5.8 है, जो सामान्य से बहुत ज्यादा है, जो बहुत चिंताजनक है। किसान नेताओं ने कहा कि नवीनतम रिपोर्ट्स से साफ है कि अनशन की वजह से उनके शरीर का कीटोन लेवल बहुत ज्यादा बढ़ गया है। किसान नेताओं ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट में किसी व्यक्ति द्वारा कंटेम्प्ट एप्लीकेशन फाइल करी गयी, जिसकी सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के प्रतिनिधि सॉलिसिटर जनरल का रुख लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप नहीं था। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि डल्लेवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख चुके हैं और केंद्र के दखल से स्थिति को तनावपूर्ण होने से रोका जा सकता है, लेकिन केंद्र सरकार के प्रतिनिधि का रुख बातचीत को लेकर सकारात्मक नहीं दिखा। किसान नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया को संदेश देते हैं कि बड़े से बड़े मुद्दों का समाधान बातचीत से होगा, लेकिन केंद्र सरकार अपने देश के किसानों से बात करने को तैयार नहीं है? किसान नेताओं ने दोहराया कि यदि डल्लेवाल के साथ जोर-जबरदस्ती करने का प्रयास किया गया तो प्रशासन को हमारी लाशों के ऊपर से गुजरना पड़ेगा।
केंद्र ने देश को किया अपमानित : संधवां
संगरूर (निस) : विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने पहुंचे। डल्लेवाल से बात करने के बाद संधवां और उनके साथियों ने कहा कि आपकी सेहत लगातार कमजोर हो रही है। उन्होंने कहा कि आपकी मांगें जायज हैं और पंजाब सरकार आपके साथ है। पत्रकारों से बातचीत में संधवां ने कहा कि डल्लेवाल पंजाब और देश के किसानों के लिए लड़ रहे हैं। फसलों पर एमएसपी मिलने से फसल विविधीकरण को बढ़ावा मिलेगा और यह देश हित में है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मांग सुननी चाहिए। केंद्र सरकार किसानों की बात न मानकर किसानों और देश को अपमानित कर रही है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम किसानों के इस मुद्दे को लेकर लगातार केंद्र सरकार के साथ बैठक कर रहे हैं। केंद्र की खराब नीतियों के कारण देश में 7 लाख किसान किसी न किसी रूप में मारे जा चुके हैं। संधवां के साथ डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी, विधायक नरिंदर कौर भाराज, गुरलाल सिंह घनौर, कुलवंत सिंह पंडोरी भी थे।
इलाज कराने का किया अनुरोध
संगरूर (निस) : किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य से चिंतित राज्य सरकार और चिकित्सा विशेषज्ञों की एक उच्चस्तरीय टीम ने शुक्रवार को किसान नेता से उपचार लेने का आग्रह किया। डीआइजी मनदीप सिंह सिद्धू, उपायुक्त डॉ. प्रीति यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. नानक सिंह और अन्य की टीम ने डल्लेवाल से मुलाकात की। डल्लेवाल ने उपचार लेने के टीम के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। टीम ने कहा कि उनकी देखभाल के लिए राजिंदरा मेडिकल कॉलेज और माता कौशल्या अस्पताल पटियाला की मेडिकल टीम पहले से ही तैनात की गई है। अधिकारियों ने नेता से कहा कि वे आंदोलन जारी रखें, लेकिन स्वास्थ्य की देखभाल के लिए आवश्यक दवाएं लें।