मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कनीना में बाजरे की बंपर आवक, अब तक 262345 क्विंटल की खरीद

10:16 AM Oct 24, 2024 IST
नारनौल अनाज मंडी में बाजरे की लोडिंग करते मजदूर। -हप्र

कनीना, 23 अक्तूबर (निस)
नयी अनाज मंडी चेलावास में बाजरे की खरीद जारी है। अब तक 10 हजार किसानों से 262345 क्विंटल बाजरे की खरीद की जा चुकी है। खरीदे गए बाजरे में से 168345 क्विंटल बाजरे का उठान कर जींद तथा पलवल के गोदाम में भेजा गया है।
बाजरे की खरीद एक अक्तूबर से शुरू की गई थी जो अब तक जारी है। प्रारंभिक दौर में खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस द्वारा एमएसपी 2625 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बाजरे की खरीद शुरू की गई थी। उसके बाद अब हैफेड द्वारा बाजरे की खरीद की जा रही है।
हैफेड के खरीद अधिकारी रिषी शर्मा व मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह ने बताया कि नियमित रूप से बाजरे की खरीद की जा रही है। मंडी में आने वाले किसानों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ किसान ई-खरीद पोर्टल से गेट पास लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं।

Advertisement

नारनौल में 98149.6 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा

नारनौल (हप्र) : जिले की विभिन्न मंडियों में खरीफ फसल की सरकारी खरीद सुचारू रूप से जारी है। किसानों का बाजरा न्यूनतम समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदा जा रहा है। जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवाया था, उन किसानों का बाजरा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है।
जिला में हरियाणा वेयरहाउस तथा हैफेड की ओर से बाजरे की खरीद की जा रही है। 22 अक्तूबर को 2575.35 मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई। जिला में अब तक 98149.6 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है।
22 अक्तूबर तक नारनौल अनाज मंडी में 566, अटेली में 471.45, नांगल चौधरी में 187, महेंद्रगढ़ में 324.9, कनीना में 826 व सतनाली में 200 मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई। जिले में अब तक 75497.6 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है। जिले की सभी मंडियों में 77 फीसदी उठान हो चुका है।

दादरी जिले में 2.75 लाख क्विंटल बाजरे की खरीद

चरखी दादरी (हप्र) : उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि दादरी जिले में हैफेड द्वारा दादरी, झोझू कलां व बाढड़ा की अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरे की खरीद जारी है। अब तक 2 लाख 75 हजार 184 क्विंटल बाजरे की खरीद की जा चुकी है। इसमें से 2 लाख 2 हजार 896 क्विंटल बाजरे का उठान भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं।

Advertisement

मंडियों में खरीद जारी : उपायुक्त

फरीदाबाद (हप्र) : जिले की मंडियों में बाजरे की खरीद 766.85 मीट्रिक टन हो चुकी है। जिले के 430 किसान अब तक बाजरा बेचने के लिए बल्लभगढ़ और तिगांव मंडी में आ चुके हैं। उपायुक्त विक्रम सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा स्टेट वेयरहाउस कार्पोरेशन की ओर से बाजरे की खरीद की जा रही है। बल्लभगढ़ और तिगांव की मंडी में सुचारू रूप से खरीद का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 766.75 मीट्रिक टन बाजरा समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जा चुका है। जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाया हुआ है, वे किसी भी दिन मंडी में आकर अपना गेट पास कटवा सकते हैं।उपायुक्त ने बताया कि मंडियों से फसल के उठान का कार्य जारी है। अभी तक 766.75 मीट्रिक टन बाजरा गोदामों में पहुंचाया जा चुका है और 324.75 मीट्रिक टन अभी मंडी में पड़ा है। खरीद केंद्रों पर बिजली-पानी तथा विश्राम की उचित व्यवस्था की गई है।

Advertisement