नूंह में नहीं थमा बुलडोजर अवैध निर्माण किये ध्वस्त
गुरुग्राम, 5 अगस्त (हप्र/ एजेंसी)
हिंसा प्रभावित नूंह जिले में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। जिला मुख्यालय नूंह शहर के सबसे व्यस्त अडबर चौक से गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर लिंक रोड पर रेहड़ी-पटरी के अलावा फल इत्यादि की दुकानों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। तकरीबन एक किलोमीटर लंबी इस सड़क के दोनों ओर रैपिड एक्शन फोर्स तथा हरियाणा पुलिस के जवानों की कड़ी निगरानी में अभियान चलाया गया। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे। गिरफ्तारी के डर से लोग यहां से पहले ही पलायन कर चुके हैं, इसलिए अभियान का किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं हुआ।
नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के आसपास भी 2.6 एकड़ भूमि पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। एसडीएम अश्विनी कुमार ने कहा, ‘ये अवैध निर्माण थे। तोड़े गए ढांचों के मालिकों को पहले ही नोटिस दिए गए थे। अभियान जारी रहेगा।’ जिले के नई, सिंगार, बिसरू डूडोली इत्यादि गांवों के अलावा बिवा तथा पिनगवां कस्बे में भी अवैध निर्माण हटाया गया।
जिला प्रशासन के अधिकारी यूपी की तर्ज पर अतिक्रमण पर बुलडोजर चला रहे हैं। अतिक्रमण के खिलाफ जिले में सख्ती अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है।