बुलडोजर से अन्याय और राजनीति होती है : आफताब
गुरुग्राम, 5 अगस्त (हप्र)
नूंह से कांग्रेस के विधायक और विधानसभा में विधायक दल के उपनेता आफताब अहमद ने शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर आंख बंद करके गरीबों के मकान तोड़ने पर एेतराज किया है। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में न्याय केवल अदालत में मिलता है, जबकि बुलडोजर से अन्याय और राजनीति होती है, जैसा कि रहा है। पहले प्रशासन और सरकार आंख बंद करके गुंडागर्दी को बढ़ावा देती रही तथा डीसी, एसपी को छुट्टी पर भेज दिया और अब बुलडोजर चलाया जा रहा है। आफताब अहमद वकील और अन्य लोगों के साथ उपायुक्त कार्यालय में बैठे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजीत बालाजी जोशी उपायुक्त धीरेंद्र खंडहट घटा से मिले और अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि नूंह के साथ-साथ तावडू, नगीना, पिनंगवा, नई पुन्हाना में भी मकान, दुकान व रहड़ियों को तोड़ा जा रहा है। लोकतंत्र में ऐसी कार्रवाई निंदनीय है और इसे तुरंत रोका जाए। इस दौरान पीसीसी सदस्य महताब अहमद, अख्तर हुसैन चंदेनी, अधिवक्ता रमजान चौधरी, अधिवक्ता ताहिर हुसैन देवला, अधिवक्ता ताहिर हुसैन रूपडाका, दीन मौहम्मद मामलीका, जफर अहमद अधिवक्ता, जैकम खान मौजूद रहे।