36 बिरादरी के लिए लाभकारी सिद्ध होगा बजट : पालेराम
भिवानी, 1 फरवरी (हप्र)
भाजपा के वरिष्ठ नेता पालेराम गुर्जर ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को जारी किया बजट 36 बिरादरी के जन कल्याण के लिए लाभकारी सिद्ध होगा उन्होंने आज यहां जारी बयान में कि सरकार पात्र मध्यम वर्ग को अपना घर खरीदने या बनाने के लिए एक आवासीय योजना शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार आर्थिक दृष्टिकोण भी अपनाएगी जो सतत विकास की सुविधा प्रदान करे और उत्पादकता में सुधार लाए। उन्होंने बजट पेश करते हुए एक करोड़ मकानों में प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली सुनिश्चित करने को ‘रूफटॉप सोलराइजेशन’ का भी उल्लेख किया, जिससे सालाना 15,000-18,000 रुपये की घरेलू बचत होगी। कहा कि सरकार मौजूदा अस्पताल बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल करके और अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी।
उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षेत्र और वहां के लोगों के विकास पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। उड़ान योजना के तहत 517 नये मार्ग उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किया गया बजट आम आदमी के हितकारी है इसमें सभी बिरादरियों का ध्यान रखा गया है यह बजट देश में प्रदेश के जनता के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा।