मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बजट से लगेंगे देश के विकास को पंख: गोल्डी अरोड़ा

11:17 AM Feb 02, 2024 IST

फरीदाबाद, 1 फरवरी (हप्र)
भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा ने बजट को सर्वजन हितैषी बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट से देश के विकास को नए पंख लगेंगे और उन्नति के द्वार खुलेंगे। गोल्डी अरोड़ा ने कहा कि रेलवे में बजट के लिए काफी कुछ रखा गया है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी वहीं इंस्फ्राट्रक्चर में 11 फीसदी बढ़ोतरी करके बजट को बेहतर बनाया गया है और इससे देश के विकास को नयी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री द्वारा पेश किये गए अंतरिम बजट में मध्यम वर्ग के लिए अगले 5 साल में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लगभग 2 करोड़ घर बनाने का निर्णय एक क्रांतिकारी कदम है।
युवा शक्ति नारी शक्ति, किसान और गरीब के उत्थान को समर्पित बजट देश के कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति को सशक्त करने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों के भारत को साकार करने वाला बजट है और इसमें हर वर्ग के उत्थान का ध्यान रखा गया है।

Advertisement

क्या कहते है आईएमए के पूर्व प्रधान

डॉ. सुरेश अरोड़ा

आईएमए फरीदाबाद के पूर्व प्रधान डॉक्टर सुरेश अरोड़ा ने कहा कि आज के अंतरिम बजट में युवा लड़कियों में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करने का निर्णय बहुत ही अच्छा है। आशा वर्करस और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी आयुष्मान स्कीम में जोडऩे से अब उन्हें भी मुफ़्त स्वास्थ्य सेवायों का लाभ मिलेगा। किंतु सरकार को ईलाज करने वाले अस्पतालों का भी ख्याल रखना चाहिए। पैकेज रेट्स को तुरन्त बढ़ाना चाहिए और जिन लाभ कर्मी मरीजों का इलाज हो गया है, उनकी पेमेंट जल्दी करनी चाहिए और भुगतान में कटौतियां नहीं करनी चाहिएए जिससे अस्पताल वाले बिना नुकसान के मन लगा कर काम करें।

Advertisement
Advertisement