बुडाना मर्डर : ग्रामीणों के धरने पर पहुंचे विधायक जस्सी पेटवाड़
नारनौंद, 20 नवंबर (निस)
बुडाना मर्डर मामले में पुलिस के हाथ अभी तक कोई सबूत नहीं लग पाए हैं। पुलिस की चार टीमें पहले ही इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। अब एसटीएफ की टीम को भी जांच के लिए लगा दिया है। ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने पर हलके के विधायक जस्सी पेटवाड़ भी समर्थन देने के लिए पहुंचे सरकार से हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग की।
गांव बुडाना में एक महिला कृष्णा की तेजधार हथियार से हत्या करके उसके शव को स्टेडियम के एक गड्ढे में फेंक दिया था। एसटीएफ की टीम बुधवार को घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। खाप के प्रधान रतन मिलकपुर, किसान नेता सुरेश कोथ, संदीप भारती, अमित सिवाच, राजकुमार राखी ने बताया कि गांव में पूरी खाप द्वारा धरना दिया जा रहा है। पुलिस को कुछ समय दिया जा रहा है अगर पुलिस की जांच से ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुई तो गांव की कमेटी और खाप की तरफ से बड़ा निर्णय लिया जाएगा।
जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे पुलिस : विधायक
विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि गांव में दो मर्डर हो चुके हैं। बड़ी दुखदाई घटना है। पुलिस अधीक्षक से बातचीत की गई है। जल्द से जल्द इस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम करें। अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से बातचीत करके और जांच टीमों को लगवाया जाएगा।