मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बसपा ने यूपी में घोषित किए 25 उम्मीदवार

07:50 AM Mar 25, 2024 IST
Advertisement

लखनऊ (एजेंसी) : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को उत्तर प्रदेश की 25 सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। 25 उम्मीदवारों में सात अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। सूची के मुताबिक, सहारनपुर से माजिद अली और कैराना से श्रीपाल सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेंद्र सिंह, नगीना (आरक्षित) सीट से सुरेंद्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मो. इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खां, संभल से सौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी और बागपत से प्रवीण बंसल को बसपा का टिकट दिया गया है। पार्टी ने गौतम बुद्ध नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर सीट से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला सीट से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खान उर्फ फूल बाबू तथा शाहजहांपुर सीट से डॉ. दोदराम वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने हाथरस से हेम बाबू धनगर, मथुरा से कमलकांत, आगरा से पूजा अमरोही, फतेहपुर सीकरी से राम निवास शर्मा, फिरोजाबाद से सतेन्द्र जैन सौली, इटावा (आरक्षित) से सारिका सिंह बघेल, कानपुर से कुलदीप भदौरिया, अकबरपुर (कानपुर देहात) से राजेश कुमार द्विवेदी और जालौन से सुरेश चंद्र गौतम को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement