मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बरोणा में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर कुख्यात बदमाश के भाई की हत्या

08:57 AM Sep 17, 2024 IST

खरखौदा (सोनीपत), 16 सितंबर (हप्र)
बरोणा गांव के लोग सोमवार रात को गोलियां की आवाज से सहम गया। बाइक पर आए बदमाशों ने कुख्यात रवि उर्फ मुनिया के भाई की गोलियां मारकर हत्या कर दी। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अंकित कुमार ने शव को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। दिल्ली के दो अलग-अलग गैंग से जुड़े बरोणा गांव के दो युवकों के परिवार में चल रही रंजिश में यह चौथी हत्या है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बरोणा गांव की कमला का कहना उसका बेटा बृजेश रात को टहलने के लिए घर से बाहर निकला था। इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर जाने पर ही हमलावरों ने उसे घेर लिया। बृजेश अपने बचाव में कुछ कर पाता इससे पहले ही हमलावरों ने उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी और एक के बाद एक कई गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी। बृजेश का शव गली में पड़ा हुआ था। गोलियों की आवाज सुनकर पहले तो आसपास के लोगों को लगा कि कोई पटाखे चला रहा है, लेकिन जब वह बाहर आए तो गली में बृजेश लहूलुहान पड़ा हुआ था। हमलावर मौके पर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। गैंगवार से जुड़े इस मामले में आरोप कुख्यात रवि उर्फ लांबा सहित उसके साथियों पर लगे हैं। वारदात में गांव के ही कई युवकों के नाम भी शामिल बताए जा रहे हैं। वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अंकित ने शव को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। मौके से पुलिस की टीम ने कई खोल व कारतूस भी बरामद किए हैं। एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। पुलिस की कई टीमें हत्यारों को पकड़े में लग गई है।। बरोणा का रवि उर्फ मुनिया नीरज बवाना गैंग से जुड़ा हुआ है, जबकि बरोणा का ही रवि उर्फ लांबा राजेश बवाना गैंग का सदस्य है। दोनों की आपस में कोई दुश्मनी न होने के बावजूद दो अलग-अलग गैंग से जुड़ाव होना उनकी आपसी रंजिश का कारण बना हुआ है। एक-दूसरे की मुखबिरी के शक में दोनों ही एक-दूसरे के खून के प्यासे बने हुए हैं। अब तक दोनों के परिवार से 4 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। छह दिसंबर, 2017 को रवि उर्फ मुनिया के घर पर हुए हमले में उसके भाई दिनेश की हत्या कर दी गई थी और उसकी मां को गोली मारकर घायल कर दिया गया। आरोप रवि उर्फ लांबा पर लगे। आठ जुलाई, 2018 को रवि उर्फ लांबा के पिता अत्तर सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। रवि उर्फ मुनिया पर षड्यंत्र रचकर हत्या करवाने का आरोप लगा। रवि उर्फ लांबा व रवि उर्फ मुनिया के परिवार से एक-एक सदस्य की हत्या हो जाने के बाद यह दुश्मनी और ज्यादा गहरा गई थी।

Advertisement

''बरोणा के रवि उर्फ मुनिया के भाई बृजेश की गोली मारकर हत्या की गई है। मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा जिसमें पता चलेगा कि उसे कितनी गोलियां मारी गई हैं। फिलहाल पुलिस हत्यारों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है।''
-जीत सिंह बेनीवाल, एएसपी, खरखौदा

Advertisement
Advertisement