For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आगरा नहर से मिला शव जीजा ने पहचाना मगर बहन बोली-ये मेरा भाई नहीं

07:51 AM Apr 18, 2024 IST
आगरा नहर से मिला शव जीजा ने पहचाना मगर बहन बोली ये मेरा भाई नहीं
Advertisement

बल्लभगढ़, 17 अप्रैल (निस)
बल्लभगढ़ के गांव चंदावली के समीप आगरा नहर में महिला को बचाने के लिए कूदे 17 वर्षीय किशोर के नहर में डूबने के मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है। पुलिस ने नहर में लापता हुए किशोर को खोजने के लिए अभियान चलाया। पुलिस ने पलवल जिले के गांव मान्दकोल से होकर गुजर रही नहर से शव निकाला और जीजा से शव की शिनाख्त करवाकर मोर्चरी में भिजवा दिया। मगर बाद में परिजनों ने शव को पहचानने से इनकार कर दिया। लापता किशोर की बहन लक्ष्मी ने बताया कि उसके भाई के हाथ पर टैटू गुदा हुआ था और उसकी उम्र भी कम थी मगर जो यह शव मिला है, उसकी उम्र ज्यादा लग रही है और टैटू भी नहीं है। बहरहाल, पुलिस शव की शिनाख्त करवाने में जुटी है। गौरतलब है कि थाना सदर बल्लबगढ़ की पुलिस बीते कल से ही 17 वर्षीय किशोर की तलाश में आगरा नहर में रेस्क्यू चला रही थी। कल देर शाम किशोर के न मिलने पर उसके परिजनों ने सड़क जाम कर पुलिस और दमकल विभाग के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद उन्हें जल्द से जल्द किशोर को नहर से खोज कर उनके हवाले करने का आश्वासन देते हुए समझा-बुझाकर जाम तो खुलवा दिया था। मृतक की बहन लक्ष्मी ने बताया कि उसके भाई के हाथ पर टैटू था। उसे अभी दाढ़ी नहीं आयी थी, जो शव मिला है वह काफी उम्रदराज लग रहा है और काफी सड़ी-गली अवस्था में है जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि वह उसका भाई अनुज नहीं है। इसके बाद उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपने भाई के शव को खोजने की मांग की है।

क्या कहते है थाना प्रभारी

इस मामले थाना सदर बल्लभगढ़ के थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि पहले मृतक किशोर के परिजनों ने शव की शिनाख्त की थी लेकिन बाद में उन्होंने पहचान करने से मना कर दिया। फिलहाल परिवार की तसल्ली करवाई जा रही है। परिवार की पूरी तसल्ली करवाई जाएगी यदि यह शव किशोर का नहीं हुआ तो किशोर अनुज के शव की भी तलाश की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×