मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पदक लाओ-पद पाओ नीति पूरे देश में हो लागू : दीपेंद्र

12:37 PM Aug 04, 2022 IST

चंडीगढ़, 3 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक पर चर्चा के दौरान अहम सुझाव दिए। उन्होंने हरियाणा की पदक लाओ-पद पाओ नीति को देशव्यापी स्तर पर लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी इसलिए डोपिंग करता है, क्योंकि उसे लगता है कि जीत गए तो सब कुछ है और हार गए तो कुछ नहीं। पदक लाओ-पद पाओ जैसी नीतियों से विजेता खिलाड़ी को सरकारी नौकरी देकर यदि उसका भविष्य सुरक्षित कर दिया जाए तो फिर उसे खास चिंता नहीं रहती। उन्होंने मांग उठाई कि हरियाणा में सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए जो 3 प्रतिशत आरक्षण था उसे दोबारा बहाल किया जाए। हुड्डा सरकार के समय पदक लाओ पद पाओ नीति को भी वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि हरियाणा में पहले की तरह पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में नियुक्ति दी जाए।

Advertisement
Advertisement
Tags :
दीपेंद्रलाओ-पद