‘अनलॉक योर फ्यूचर’ कार्यक्रम में मेधावी छात्रों का किया सम्मान
कनीना, 19 नवंबर (निस)
एसडी माध्यमिक विद्यालय ककराला में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ’अनलाॅक योर फ्यूचर’ नामक कैरियर परामर्श कार्यक्रम में मेजबानी करने वाले छात्र संदीप कुमार सहित मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। संदीप कुमार ने अपने अनुभव भी विद्यार्थियों के सामने बताए। विद्यालय में आयोजित समारोह में उन्होंने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव सिंह यादव ने बताया कि ये कार्यक्रम भारत के शीर्ष सात आईएसएसईआरओ, भारतीय विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान में कैरियर के अवसरों पर केंद्रित था।
वाइस प्रिंसिपल पीएस यादव ने विद्यार्थियों के भविष्य के लिए इस तरह की पहल के महत्व पर जोर देते हुए संदीप कुमार का अभिनंदन किया। उन्होंने छात्रों को कैरियर पथ पर आगे बढ़ने तथा समग्र मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
विद्यार्थियों में प्रतिभा तराशने के लिए इस प्रकार का प्लेटफार्म सर्वाधिक महत्वपूर्ण सिद्व हो रहा है। इस अवसर पर जीतू श्रीवास्तव, विनय कुमार, नवीश शर्मा, पवन सोनी सुनील कुमार एवं योगेन्द्र कुमार सहित सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे।