मोहन लाल बड़ौली के समर्थन में आया ब्राह्मण समाज
कुरुक्षेत्र, 19 जनवरी (हप्र)
ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों और प्रदेश स्तरीय नेताओं की एक महापंचायत हरियाणा ब्राह्मण सभा के प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा पहलवान की अध्यक्षता में हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास में आयोजित हुई। पंचायत में ब्राह्मण समाज के नेताओं व संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के समर्थन में हाथ खड़े करके उन पर लगाए गए आरोपों की निंदा की और आरोपों को पूरी तरह से झूठे और निराधार बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि हिमाचल में बड़ौली के विरुद्ध दर्ज मुकदमा पूरी तरह से झूठा है। ब्राह्मण समाज ने सरकार से मांग की है कि इस मामले में बड़ौली के साथ उनके समाज की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंची है। मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए। ब्राह्मण संगठनों व नेताओं ने एकमत होकर ब्राह्मण समाज पंचायत का गठन किया, जिसकी कमान हरियाणा एवं ब्राह्मण सभा के प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा पहलवान को सौंपी गई।
पंचायत में समाज के प्रबुद्ध लोगों ने मंत्री अनिल विज द्वारा मोहन लाल बड़ौली के इस्तीफे की मांग और बयानबाजी की निंदा की है। पवन शर्मा पहलवान ने कहा कि अनिल विज को संयम रखने की आवश्यकता है।