नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार, हिमाचल के हितों के साथ खिलवाड़ : अनुराग ठाकुर
हमीरपुर, 26 जुलाई (निस)
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा दिल्ली में नीति आयोग बैठक का बहिष्कार करने को हिमाचल के हितों से खिलवाड़ बताया है। अनुराग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को सदा अपना दूसरा घर माना है। उन्होंने हिमाचल के हितों को प्राथमिकता दी है, मगर कांग्रेस ने सदा ही अपनी ओछी राजनीति को प्राथमिकता देते हुए हिमाचल के हितों को ताक पर रखा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का नीति आयोग की बैठक में न जाने का निर्णय न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि अतिनिंदनीय भी है। राजनीति से प्रेरित मुख्यमंत्री का यह निर्णय हिमाचल प्रदेश के हितों के साथ सीधा खिलवाड़ है। ठाकुर ने कहा कि सीएम सुक्खू को अभी भी अपने इस निर्णय पर पुनिर्वचार कर प्रदेश हित में इस बैठक में भाग लेकर हिमाचल के लिए आवश्यक विषयों को उठाना चाहिए। सांसद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 18 माह से चल रहा कांग्रेस का कार्यकाल अराजकता, अहंकार और अन्याय भरा रहा है। कांग्रेस ने मात्र 1.5 साल में 25000 करोड़ का कर्ज लेकर प्रदेश पर कर्ज का बोझ 95000 करोड़ पहुंचा दिया।