For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

boxing : 27 के जेक से हारे 58 के टायसन, फिर भी मिलेंगे 167 करोड़

06:35 AM Nov 17, 2024 IST
boxing   27 के जेक से हारे 58 के टायसन  फिर भी मिलेंगे 167 करोड़
फोटो : प्रेट्र
Advertisement

आर्लिंगटन (एजेंसी)

Advertisement

अपने जमाने के दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन 58 साल की उम्र में अपना पुराना जादू नहीं दिखा पाए और यहां एक बहुप्रचारित मुकाबले में 27 साल के जैक पॉल से हार गए। टायसन 20 साल बाद पेशेवर मुकाबला खेलने के लिए रिंग पर उतरे थे और इसलिए इस मुकाबले को लेकर काफी प्रचार प्रसार किया गया था।
मुकाबला हालांकि उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा और दर्शकों ने इस पर खुलकर नाराजगी भी व्यक्त की। यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जैक पॉल को सर्वसम्मति से विजेता घोषित किया गया। जीत के अंतर को लेकर हालांकि जज एकमत नहीं थे। एक जज ने पॉल को 80-72 से जबकि दो अन्य जज ने 79-73 से विजेता घोषित किया। टायसन ने शुरू में आक्रामकता दिखाई लेकिन वह इसे बरकरार नहीं रख पाए। दूसरी तरफ जैक पॉल इससे अधिक आक्रामक हो गए। टायसन के पास उनके करारे मुक्कों का कोई जवाब नहीं था। मुकाबला पहले 20 जुलाई को होना था लेकिन टायसन बीमार पड़ गये। इसी के साथ आयोजित किए गए एक अन्य मुकाबले में केटी टेलर ने अमांडा सेरानो को हराकर अपना सुपर लाइटवेट खिताब बरकरार रखा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकाबले में 500 करोड़ से ज्यादा का इनाम था। रिपोर्ट के मुताबिक टायसन को हराने वाले जेक पॉल को इनाम के तौर पर करीब 337 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा टायसन को हारने के बावजूद करीब 167 करोड़ रुपए मिलेंगे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement