For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

उद्घाटन मैच में हकेवि एम्प्लाईज क्रिकेट क्लब ने वेटरनरी-11 को हराया

06:02 AM Nov 17, 2024 IST
उद्घाटन मैच में हकेवि एम्प्लाईज क्रिकेट क्लब ने वेटरनरी 11 को हराया
Advertisement

महेंद्रगढ़ ,16 नवंबर (हप्र)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ द्वारा आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट के सीजन-4 का आयोजन किया जा रहा है। बाबा रूपादास किक्रेट मैदान, पालड़ी पनिहारी में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजन का उद्घाटन हकेवि एम्प्लाईज क्रिकेट क्लब एवं वेटरनरी-11 के मैच में टॉस कर किया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कार्यालयी कार्य के साथ-साथ खेलों को कर्मचारियों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए उपयोगी बताया।
टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं कर्मचारियों को तनावमुक्त करने में मददगार साबित होती हैं। उन्होंने एम्प्लाईज क्रिकेट क्लब के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय एम्प्लाईज क्रिकेट क्लब लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। प्रो. सुनील कुमार ने वहाँ उपस्थित मन्दिर कमेटी व ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
इससे पूर्व में पालड़ी पनिहारी गांव के सरपंच प्रतिनिधि व मन्दिर कमेटी के प्रधान विजय पाल फ़ौजी ने सभी खिलाड़ियों व मुख्य अतिथि का स्वागत किया। डॉ. सुमित सैनी एवं डॉ. शाहजहाँ ने बताया कि इस वर्ष का इंटर डिपार्टमेंट टूर्नामेंट सीजन-4 का आयोजन हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत विश्वविद्यालय के एम्प्लाइज क्रिकेट क्लब द्वारा किया जा रहा है। इसमें विश्वविद्यालय के अतिरिक्त सिंचाई विभाग महेंद्रगढ़, एम्प्लॉयज़ क्रिकेट क्लब कोसली, स्वास्थ विभाग दादरी, वेटनरी-11 की टीमें प्रतिभागिता कर रहीं हैं। इस अवसर पर पंच रत्नप्रकाश सौदागर (राज्यपाल सचिव), उपप्रधान जगविंदर, प्रधान धर्मवीर, केशियर ओमप्रकाश, कुलदीप ठेकेदार, ग्राउंडमैन अतर सिंह, मोहित, कृष्ण, विकास, टोनी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के पहले मैच में हकेवि के एम्प्लाईज क्रिकेट क्लब की टीम ने वेटरनरी-11 की टीम को 35 रन से शिकस्त दी। हकेवि की ओर से संजीव कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 04 विकेट लिए और मैंन ऑफ़ द मैच रहे। टीम की ओर से अनुराग ने 42 रनों की पारी खेली। टूर्नामेंट के दूसरे मैच में सिंचाई विभाग, महेंद्रगढ़ की टीम ने हेल्थ हीरोज की टीम को 68 रन से हराया। मैच में रिंकू यादव को 04 विकेट के लिए मैन ऑफ़ द मैच का खि़ताब दिया गया। सिंचाई विभाग, महेंद्रगढ़ के पंकज यादव ने 46 रन की शानदार पारी खेली।

Advertisement

Advertisement
Advertisement