मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार की नीयत और नीति दोनों ही अच्छी : जिन्दल

07:05 AM Dec 26, 2024 IST

पंचकूला, 25 दिसंबर (हप्र)
कुरूक्षेत्र लोकसभा के सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि सुशासन की शुरूआत खुद के मंदिर (स्वयं) से होनी चाहिए। हमें सबसे पहले अपने शरीर, फिर परिवार और समाज का ध्यान रखना चाहिए। खाने-पीने के सामान और पर्यावरण का शुद्ध होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत और नीति दोनों ही अच्छी हैं। सांसद नवीन जिन्दल पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर कालका विधायिका शक्तिरानी शर्मा और नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल भी मौजूद रहे। इससे पूर्व सांसद नवीन जिन्दल ने पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के लिए लागू की गई योजनाओं की लघु फिल्म को भी दिखाया गया। सुशासन दिवस के अवसर पर लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने तीन विभागों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement