मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वेदांता किड्स इंटरनेशनल स्कूल में पुस्तक मेले का आयोजन

07:54 AM Dec 29, 2024 IST
नरवाना स्थित वेदांता किड्स इंटरनेशनल स्कूल में विशाल पुस्तक मेले का अवलोकन करते खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश नैन व अन्य। -निस

नरवाना, 28 दिसंबर (निस)
वेदांता किड्स इंटरनेशनल स्कूल वसंत विहार नरवाना में आज एक भव्य पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। पुस्तक मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों, अभिभावकों और स्थानीय समुदाय को ज्ञान और पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देना है। इस पुस्तक मेले में मुख्य अतिथि के रूप में बीईओ सुरेश नैन ने शिरकत की। उनके साथ गुरुजी पृथ्वी सिंह, मास्टर बलजीत सिंह, सतपाल खटकड़ ने इस मेले में शिरकत करके वेदांता स्कूल के बच्चों की हौसला अफजाई की।
पुस्तक मेले में 2000 से अधिक पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया। पुस्तक मेले में विशेष आकर्षण प्रसिद्ध लेखकों के साथ संवाद सत्र, बच्चों के लिए कहानी वाचन कार्यक्रम, रचनात्मक लेखन और चित्रकार प्रतियोगिताएं, विशेष छूट पर पुस्तकें उपलब्ध, प्रदर्शनी हेतु डार्करूम का आयोजन, फूड कोर्ट का आयोजन रहा।
इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर प्रदीप नैन और चेयरमैन रवि श्योकंद ने बताया कि मेला न केवल बच्चों के शैक्षणिक विकास को प्रोत्साहित करेगा बल्कि उनके जीवन में पुस्तक पढ़ने की आदतों को भी बढ़ावा देगा। इस मेले में वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कलौदा खुर्द के विद्यार्थियों, अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Advertisement

Advertisement