बम निरोधक दस्ते ने नारनौल में की मॉक ड्रिल
नारनौल (हप्र)
स्थानीय बस स्टैंड पर बृहस्पतिवार सुबह रोजाना की तरह भीड़ थी, बस स्टैंड पर छात्र-छात्राएं, अन्य सवारियां खड़ी थी। अचानक सायरन बजाती हुई पुलिस की गाडिय़ां, एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन बस स्टैंड परिसर में दाखिल होने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वाहनों में आए पुलिस कर्मचारियों ने सभी यात्रियों से बस स्टैंड परिसर खाली करने की अपील की और स्टैंड पर लगी सभी बसों को वहां से हटवा दिया गया। पुलिस के साथ ही पहुंचे बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वायड ने काउंटर नंबर 3 के पास एक लावारिस बैग ढूंढ निकाला। बम निरोधक दस्ते ने यंत्र की सहायता से बैग को चैक किया। इस दौरान काफी संख्या में यात्री व नागरिक दूर खड़े पुलिस कार्रवाई को देख रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस विभाग की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिहर्सल की गई है, अत: वे घबराएं नहीं। लेकिन ऐसी किसी भी परिस्थिति में तुरंत डायल 112 पर कॉल करने की अपील की। महेंद्रगढ़ पुलिस की टीम और बम निरोधक दस्ते ने बृहस्पतिवार को सुबह बस स्टैंड नारनौल में निरीक्षण किया।