मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाखड़ा नहर में बहीे तीसरी महिला का भी शव बरामद

01:36 PM Jun 28, 2023 IST

टोहाना, 27 जून (निस)

Advertisement

भाखड़ा नहर में 23 जून को महिला मजदूरों सहित गिरे ट्रैक्टर प्रकरण में पानी के तेज बहाव में बह गई तीन महिला मजदूरों में से आखिरी बची गीता (34) का शव भी पुलिस ने गोताखोरों की मदद से फतेहाबाद ब्रांच नहर में से कुंदरपुरा हैड के पास से बरामद कर लिया है। गीता के पति सुखचैन द्वारा पहचान करने पर मूनक पुलिस ने मृतका का शव सरकारी अस्पताल में रखवाया है। गौरतलब है कि इस हादसे में 11 महिलाओं को निकाल लेने के बाद तीन महिलाएं बह गई थीं, जिनमें से पायल (16) व कमलेश (32) का शव पुलिस ने बीते दिन बरामद करके मूनक के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया था। पीड़ित परिवारों ने शव लेने से इंकार करते हुए मांग की है कि तीनों परिवारों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा, परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी एवं घायलों का इलाज नि:शुल्क करवाया जाए।

पंजाब खेत मजदूर यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने संगठन के प्रदेश कमेटी सदस्य हरभगवान सिंह की अध्यक्षता में सरकारी अस्पताल मूनक में धरना दिया। देर सायं एसडीएम सूबा सिंह धरनाकारियों के बीच पहुंचे और उन्होंने धरना दे रहे लोगों को पीड़ित परिवारोंं की मांगों पर सरकार से चर्चा करने का समय मांगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
तीसरीबरामदभाखड़ामहिला