For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अमेरिका में लापता भारतीय छात्र का मिला शव

06:45 AM Apr 10, 2024 IST
अमेरिका में लापता भारतीय छात्र का मिला शव
Advertisement

न्यूयॉर्क, 9 अप्रैल (एजेंसी)
अमेरिका में पिछले महीने से लापता 25 वर्षीय एक भारतीय छात्र अमेरिकी शहर क्लीवलैंड में मृत पाया गया है। यह घटना इस देश में भारतीय मूल के छात्रों की मौत की हाल में हुई कई घटनाओं के बीच सामने आयी है। यह किसी भारतीय छात्र की मौत का एक सप्ताह के भीतर दूसरा मामला है। हैदराबाद के नाचाराम का रहने वाला मोहम्मद अब्दुल अरफात पिछले साल मई में क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी से आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) में स्नातकोतर की पढ़ाई करने अमेरिका आया था।
एक रिपोर्ट के अनुसार, अरफात पांच मार्च को रिजर्व स्क्वायर स्थित अपने घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक उसे आखिरी बार सफेट टी-शर्ट, लाल जैकेट और नीली जींस पहने देखा गया था। अरफात के पिता मोहम्मद सलीम ने कहा था कि अरफात ने उनसे आखिरी बार सात मार्च को बात की थी। उन्होंने बताया था कि उसका मोबाइल फोन भी बंद है। अमेरिका में अरफात के कमरे में उसके साथ रहने वाले व्यक्ति ने उसके पिता को सूचित किया था कि उसने क्लीवलैंड पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है लेकिन 19 मार्च को अरफात के परिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने दावा किया कि अरफात का कथित तौर पर मादक पदार्थ बेचने वाले एक गिरोह ने अपहरण कर लिया गया है और उसने उसे ‘छोड़ने’ के लिए 1,200 अमेरिकी डॉलर की मांग की थी। उसके पिता सलीम ने कहा कि फोन करने वाले ने अरफात की किडनी बेचने की भी धमकी दी थी। गौर हो कि ओहायो में पिछले हफ्ते एक भारतीय छात्र उमा सत्य साई की मौत हो गई थी। पुलिस जांच कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×