For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले 10 बूथ के बीएलओ होंगे सम्मानित

11:10 AM Oct 19, 2024 IST
सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले 10 बूथ के बीएलओ होंगे सम्मानित
Advertisement

नारनौल, 18 अक्तूबर (निस)
महेंद्रगढ़ जिले में मतदान प्रतिशत की संख्या में वृद्धि के लिए लगातार कार्य कर रही सामाजिक संस्था प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट नारनौल मतदाता जागरुकता अभियान की निरंतरता एवं समापन में अनूठा कार्यक्रम करेगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव उपस्थित रहेंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार चौहान करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष सामरिया शामिल होंगे ।
इस विषय में जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि उच्च मतदान प्रतिशत लोकतांत्रिक प्रणाली की वैधता और विश्वसनीयता को मजबूत करता है। इसलिए नागरिकों ने विधानसभा चुनाव में संविधान से प्राप्त सबसे बड़े अधिकार अर्थात मतदान के अधिकार का जमकर प्रयोग किया। मतदान प्रतिशत वृद्धि के इस अभियान में रविवार 20 अक्तूबर को ट्रस्ट कार्यालय, सन प्लाजा बिल्डिंग में प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट अब बूथ स्तर अधिकारियों (बीएलओ) को सम्मानित करेगा। विस्तृत जानकारी देते हुए अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि किसी भी चुनाव में गैर राजनीतिक स्तर पर सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका बीएलओ की रहती है। प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट विधानसभा चुनाव में नारनौल हल्का के उन पोलिंग बूथों पर जहां सर्वाधिक मतदान प्रतिशत हुआ था, उन 10 बूथों के बीएलओ को सम्मानित करेगा।
इस संबंध में एक बैठक में ट्रस्टी डॉ. जितेन्द्र भारद्वाज, सचिव डॉ. मनोज आफ़रिया, कोषाध्यक्ष योगेन्द्र यादव, भीमसेन शर्मा, नरोत्तम सोनी, राकेश शर्मा, दिनेश शर्मा, बंसी लाल, मुकेश दहिया, अजय शर्मा, अमित कुमार, मीना, मोनिका, रवीना, सोनू भारद्वाज, अनुपमा आदि ने इस बारे प्रस्ताव पारित किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement