मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Blood Donation Camps: जीवनदान का अवसर: 8 दिसंबर को होंगे रक्तदान शिविर

05:24 PM Dec 07, 2024 IST

विवेक शर्मा/चंडीगढ़, 7 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

चंडीगढ़: “रक्तदान करें, जीवन बचाएं”—इसी उद्देश्य के साथ 8 दिसंबर को राधा स्वामी सत्संग घर, मुल्लांपुर और विश्वास फाउंडेशन, गाजीपुर, मुल्लांपुर में विशेष रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ये शिविर पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे। आयोजकों ने इसे जीवन बचाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर बताया है।

शिविर का विवरण

Advertisement

राधा स्वामी सत्संग घर, मुल्लांपुर:
समय: सुबह 8:30 बजे से
स्थान: राधा स्वामी सत्संग घर, मुल्लांपुर

विश्वास फाउंडेशन, गाजीपुर:
समय: सुबह 10:30 बजे से
स्थान: एससीओ 4, सुषमा एलीट क्रॉस के सामने, पुराना अंबाला रोड, गाजीपुर, ढकोली

रक्तदान क्यों है महत्वपूर्ण?
पीजीआईएमईआर के विशेषज्ञों का कहना है कि हर दो सेकंड में किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होती है। एक रक्तदान से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। यह न केवल एक जिम्मेदारी है, बल्कि मानवता के प्रति सेवा का प्रतीक भी है।

कौन कर सकता है रक्तदान?
-18 से 65 वर्ष की आयु के स्वस्थ व्यक्ति।
-वजन 50 किलोग्राम या अधिक।
-हाल ही में किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित न हों।

रक्तदान के लाभ
शिविर में शामिल होने वाले दाताओं को मुफ्त स्वास्थ्य जांच का लाभ मिलेगा। साथ ही, रक्तदान करने से उन्हें आत्मिक संतोष और गर्व की अनुभूति होगी कि उन्होंने किसी की जिंदगी बचाने में योगदान दिया है।

सामुदायिक भागीदारी की अपील
आयोजकों ने समाज के सभी वर्गों से इस पहल में शामिल होने की अपील की है। "आपका छोटा सा प्रयास किसी के लिए जीवनदान बन सकता है। आइए, मिलकर जरूरतमंद मरीजों को समय पर खून उपलब्ध कराने में मदद करें," आयोजकों ने कहा।

आपका रक्तदान, किसी की जिंदगी की उम्मीद
आयोजन स्थल पर समय पर पहुंचकर आप भी इस पहल का हिस्सा बन सकते हैं। “रक्तदान करें, जीवन बचाएं।”

Advertisement
Tags :
8 DecemberBlood donateBlood donation campsDainik Tribune newsGhazipurlatest newsMullanpurOpportunity to save life