युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित कर रहे रक्तदान शिविर : मनोज भांबू
कैथल, 12 नवंबर (हप्र)
राजकीय महाविद्यालय कैथल में कॉलेज की यूथ रेडक्रॉस और एनएसएस इकाई द्वारा एचडीएफसी बैंक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग और कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार भांबू ने किया। सुरभि गर्ग ने अपने वक्तव्य में कहा कि रक्तदान महादान है और युवाओं को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान तब होता है जब एक स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से रक्तदान करता है। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम किया जा सकता है। शिविर में 41 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। यूथ रेडक्रॉस के काउंसलर डॉ. अभिषेक गोयल ने बताया कि आपात स्थितियों, बीमारी, दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा के लिए रक्त अति आवश्यक होता है। कालेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार भाम्बू ने बताया कि इस प्रकार के शिविर युवाओं को समाज से जोड़ते हैं और उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित करते है। डॉ. भाम्बू ने बताया कि वर्ष 2024 का रक्तदान का नारा है रक्तदाताओं, आपका धन्यवाद, यह नारा दुनियाभर में रक्त प्लाज्मा और प्लेटलेट दाताओं के प्रति उनके जीवन रक्षक दान के लिए आभार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। शिविर में एचडीएफसी बैंक के मैनेजर अनिश गांधी, सीनियर अधिकारी अंकित आहूजा, डॉ. मोनिका जाखड़, प्रो. सरिता, प्रो. कमल किशोर, प्रो. अनिल ललित आदि सभी उपस्थित रहे। डॉ. सुशील कुमार, प्रो. रामगोपाल, संजय जांगडा, संजीव कुमार और अन्य स्टाफ सदस्यों सहित विद्यार्थियों ने रक्तदान किया।