मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Blood Donation Camp: द ह्युमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 35 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

06:01 PM Dec 22, 2024 IST

चंडीगढ़, 22 दिसम्बर (ट्रिन्यू) 

Advertisement

Blood Donation Camp: ढकोली स्थित ग्रीन वेली हाईट्स सोसायटी के सामने द ह्युमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में 11वां रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर में 35 रक्तदानियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। आयोजन का संचालन चंडीगढ़ के जीएमसीएच-32 के डॉक्टरों की देखरेख में किया गया।

रक्तदान शिविर में महिलाओं, पुरुषों और पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में रक्तदान करने वालों का जोश देखते ही बना।

Advertisement

सम्मान और प्रोत्साहन

रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को द ह्युमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रशंसा पत्र, बैज और ट्रस्ट के विशेष कॉफी कप देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, ग्रीन वेली हाईट्स सोसायटी की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को भी उनके विशेष सहयोग के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

ट्रस्ट और सोसायटी के पदाधिकारी रहे मौजूद

शिविर के दौरान द ह्युमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विकास खर्ब, सचिव रोहित श्योकंद, अरविंद, हरीश गर्ग, सीमा मोर और इंदु बाला उपस्थित रहे। ग्रीन वेली हाईट्स सोसायटी के प्रधान हितेश गांधी, मोनू और अन्य पदाधिकारियों ने भी इस आयोजन में अपनी अहम भूमिका निभाई।

रक्तदान: एक पुनीत कार्य

रक्तदान को लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि यह न केवल एक समाजसेवा है बल्कि दूसरों की जान बचाने का सबसे सरल तरीका है। उन्होंने सभी से नियमित रक्तदान करने की अपील की।

Advertisement
Tags :
blood donatBlood Donation CampDainik Tribune newslatest news