बेटी के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर
जींद (जुलाना) (हप्र)
जुलाना के चिकित्सक दंपति डा. योगेश नांदल व डा. हर्षिता नांदल ने अपनी बेटी मन्नत के तीसरे जन्मदिन पर गत दिवस जुलाना में रक्तदान शिविर एवं भंडारा लगाया। शिविर में 85 युवाओं ने रक्तदान किया और सैकड़ों लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी प्रदीप नरवाल, बरोदा के विधायक इंदूराज नरवाल भालू, श्री श्री 1008 महंत भलेगिरी, योगी संजीव नाथ, मार्केटिंग बोर्ड के अधीक्षक अभियंता नवीन दहिया, राष्ट्रीय यूथ अवार्डी सुभाष ढिगाना, बिजली निगम के एसडीओ अशोक कुमार समेत कई अन्य गणमान्य लोगों ने बिटिया मन्नत नांदल को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन से की गई। अतिथिगण द्वारा रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच कुलवंत लाठर, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र सिंंगल, भीम सिंह दहिया, डा. बलबीर आर्य, आनंद लाठर, विरेंद्र, रोहतास लाठर, देवेंद्र आदि मौजूद रहे।