गांव बडनपुर में लगाया रक्तदान शिविर
नरवाना (निस)
गांव बडनपुर में शहीद भगत सिंह जन सेवक मंच ने रक्तदान शिविर लगाया। मंच के प्रधान पूर्व सरपंच डाॅ़ जोगिन्द्र श्योकंद ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से वर्ष में दो बार रक्तदान शिविर लगाया जाता है। गांव में प्रवीण कुमार व लाइफलाइन संस्था इसका आयोजन करती है। कुलबीर नम्बरदार ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए। जोरा सिंह भाजपा एससी सेल के प्रधान जोरा सिंह ने हेलमेट भेंट किए गए। इस अवसर पर डाॅ़ महेंद्र इंसा ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करके किसी का जीवन बचाया जा सकता है। डाॅ़ प्रवीण श्योकंद ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए, इससे शरीर में कोई भी कमजोरी नहीं आती तथा कुछ ही दिनों में शरीर में रक्त की रिकवरी हो जाती है। इस अवसर पर विरेंद्र इंसा, सुनील, विक्रम श्योकंद, पूर्व सरपंच सूर्यमल राणा, रणबीर श्योकंद, पवन पांचाल, डाॅ़ अनिल, सचिन, कर्मवीर, सत्यवान श्योकंद मौजूद थे।