शहीदों की याद में जींद में रक्तदान शिविर आज
02:12 AM Mar 23, 2025 IST
जींद, 22 मार्च (हप्र)रविवार को शहीदे आजम भगत सिंह के बलिदान दिवस पर शहीदों की याद में जींद की मैढ़ सुनार सभा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को सभा के प्रधान सत्यनारायण सोनी, महासचिव राममेहर वर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर का उद्वघाटन हरियाणा विधान सभा के उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण मिड्ढा करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष तेजेन्द्र ढुल तथा हरियाणा राज्य सहकारी एवं ग्रामीण विकास बैंक के चैयरमैन अमरपाल राणा उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर महाराज अजमीढ़ भवन एवं सुनार धर्मशाला के प्रथम चरण के कार्य का उद्वघाटन तथा द्वितीय चरण के कार्य का शुभारम्भ भी विधान सभा के डिप्टी स्पीकर द्वारा किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement