किसी फैक्टरी में नहीं बनाया जा सकता रक्त : विपिन पोटिया
इन्द्री, 13 अक्तूबर (निस)
उपमंडल के गांव ब्याना स्थित सैनी धर्मशाला में सैनी समाज व जिला रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 65 स्वयंसेवियों ने रक्तदान किया।
करनाल स्थित सिविल अस्पताल के रक्त केन्द्र प्रभारी डॉ. संजय वर्मा के नेतृत्व में टीम ने रक्त एकत्रित किया। शिविर का शुभारंभ करते हुए सरपंच प्रतिनिधि विपिन पोटिया व सैनी सभा प्रधान भूरी सैनी ने कहा कि रक्त किसी फैक्टरी में नहीं बनाया जा सकता। ये सिर्फ एक मनुष्य ही दूसरे को दे सकता है, इसलिए हमें नियमित रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि नियमित रक्तदाता को बहुत-सी बीमारियों से छुटकारा मिलता है। समाजसेवी कपिल किशोर ने बताया कि थैलेसिमिया जैसी बीमारी से बचने के लिये शादी से पहले हर लड़का एवं लड़की को अपना ब्लड टैस्ट अवश्य कराना चाहिए। शिविर के आयोजन में उपप्रधान सुनील सैनी, पंचायत समिति सदस्य राय सिंह सैनी, गौरव सैनी, राकेश सैनी, प्राध्यापक राजेश सैनी, जय कुमार सैनी, बलबीर सैनी, पूर्व प्रधान सोमी सैनी, अनिल सैनी, दिलबाग सैनी, रणबीर सैनी, बलजिन्द्र सैनी, महिन्द्र सैनी, विनीत सैनी, पंचायत सदस्य मान सिंह फौजी, कुलविन्द्र सैनी, ममता देवी, नीरज, रामकुमार, राहुल व बलराज कांबोज आदि मौजूद रहे।