मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बीएलओ प्राप्त करेंगे दावे, आपत्तियां

10:34 AM Aug 04, 2024 IST

भिवानी, 3 अगस्त (हप्र)
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने कहा कि किसी भी चुनाव की पारदर्शिता के लिए जरूरी है कि वहां की फोटोयुक्त मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न हो। इसी चलते जिले की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य दो अगस्त से शुरू हो चुका है, जो कि 16 अगस्त तक चलेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने शनिवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश विपिन कुमार और एसडीएम हरबीर सिंह भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि मौजूदा मतदाता सूचियों का प्रारंभिक ड्राफ्ट प्रकाशन दो अगस्त को किया जा चुका है। 16 अगस्त तक कोई भी नागरिक अपने वोट से संबंधित दावे एवं आपत्ति दे सकता है। इस विशेष अभियान के तहत सभी बीएलओ 4, 10 और 11 अगस्त को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक अपने- अपने बूथों पर उपस्थित रहेंगे, जिसमें नए वोट बनाने के साथ-साथ लोगों से दावे एवं आपत्ति भी प्राप्त करेंगे। 26 अगस्त को दावे एवं आपत्तियों का निपटान किया जाएगा तथा 27 अगस्त को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जुलाई 2024 को 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले नागरिक अपना वोट बनवा सकते हैं।
डीसी महावीर कौशिक ने जानकारी देते हुए जिला में फिलहाल कुल 8 लाख 74 हजार 335 मतदाता हैं, जिनमें से 4 लाख 62 हजार 606 पुरुष तथा 4 लाख 11 हजार 729 महिला मतदाता हैं। जिला में 29 पोलिंग स्टेशन नए बनाए गए हैं, जिससे अब कुल 941 पोलिंग बूथ हो गए हैं। जिले में अब तक 18 से 19 वर्ष तक के 18 हजार 465 मतदाता हैं, जिनमें 12 हजार 852 पुरुष तथा 5613 महिला मतदाता हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement