For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

देश की रक्षा में हरियाणा के वीरों का अभूतपूर्व योगदान

08:52 AM Aug 17, 2024 IST
देश की रक्षा में हरियाणा के वीरों का अभूतपूर्व योगदान
यमुनानगर के तेजली स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड का निरीक्षण करते राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय। -हप्र

यमुनानगर, 16 अगस्त (हप्र)
राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह तेजली स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट की परेड का नेतृत्व एएसपी डॉ. राजेश मोहन ने किया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शहीद स्मारक स्थल, पुलिसलाइन में पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। राज्यपाल ने वीरांगनाओं एवं वीर सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं, आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी 10 मई 1857 को अम्बाला से फूटी थी। उस चिंगारी ने आगे चलकर ऐसा जनांदोलन खड़ा किया, जिसके बलबूते हम वर्ष 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में कामयाब रहे। हरियाणा के वीर जवानों का इस देश की रक्षा में अभूतपूर्व योगदान है। उन्होंने कहा कि जगाधरी का बर्तन उद्योग विश्व विख्यात हैं और कपालमोचन की भूमि पूजनीय है। राज्यपाल ने इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व समाजसेवियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कलायत (निस) : पूर्व राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन है। इस दिन के लिए मां भारती के अनगिनत सपूतों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही। पूर्व राज्यमंत्री कमलेश ढांडा कलायत अनाज मंडी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करने उपरांत उपस्थित जन को संबोधित कर रही थी। इस मौके पर सत्यवान सिंह मान, एसडीएम डीएसपी अमित कुमार, तहसीलदार दिनेश ढिल्लो, थाना प्रभारी जय भगवान, राजीव राजपूत, धर्मपाल धीमान, सुमन राणा, रवींद्र धीमान, ऋषिपाल, रवि गर्ग मौजूद रहे। सीवन (निस) : राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सुहाना ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट्स ने परेड निकाली और विद्यालय के प्रधानाचार्य स्टेट अवार्ड विजेता सुदर्शन शर्मा व अनिल गोयल स्कूल के पूर्व छात्र ने परेड की सलामी ली। परम ज्योति नर्सिंग कालेज में चेयरमैन वेद प्रकाश मुंजाल ने ध्वजा रोहण किया। स्टेपिंग स्टोन इंटरनेशनल स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डीजीपी शत्रुजीत कपूर, अम्बाला रेंज के आईजी शिवास कविराज, डीसी कैप्टन मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, एडीसी आयुष सिन्हा, जिला परिषद के अध्यक्ष रमेश ठसका, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, नगर निगम के पूर्व मेयर मदन चौहान, पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा, भाजपा नेता रामेश्वर चौहान, सीओ जिला परिषद पंकज सेतिया, एसडीएम जगाधरी सोनू राम, नगराधीश पीयूष गुप्ता, डीआईपीआरओ कुलदीप सिंह बांगड़, एआईपीआरओ मनोज पाण्डेय, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी शिल्पा गुप्ता उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×