ब्लाइंड मर्डर का आरोपी काबू, 12 दिसंबर को मिला था शव
08:10 AM Dec 21, 2024 IST
कुरुक्षेत्र (हप्र)
Advertisement
जिला पुलिस टीम ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला के दिशा-निर्देश में काम करते हुए अपराध शाखा-2 टीम ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी कुलविन्द्र सिंह पुत्र जसविन्द्र सिंह वासी दबखेड़ी को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 12 दिसंबर को खाली प्लॉट में युवक का शव मिला था। सूचना पर थाना कृष्णा गेट में हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच अपराध अण्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई। गत 19 दिसम्बर शाखा-2 टीम ने हत्या करने के आरोपी कुलविन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि बीडी मांगने पर दोनों में कहासुनी हुी थी।
Advertisement
Advertisement