For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कंजकों को भोजन करवाकर सुख-समृद्धि का लिया आशीर्वाद

07:36 AM Oct 12, 2024 IST
कंजकों को भोजन करवाकर सुख समृद्धि का लिया आशीर्वाद
जगाधरी स्थित प्राचीन देवी भवन मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 11 अक्तूबर (हप्र)
शारदीय नवरात्रों की दुर्गाष्टमी का पर्व शुक्रवार को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। शुक्रवार तड़के मंदिरोंं में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। दुर्गाष्टमी पर श्रद्धालुओं ने कंजकों को भोजन करवा इन्हें दान-दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया। प्राचीन श्रीदेवी भवन मंदिर, मां सतोषी माता सिद्ध पीठ मंदिर, श्री दुर्गेश्वरी मंदिर बूडिया, श्री गौरी शंकर मंदिर, मां शेरावाली मंदिर छछरौली, महामाया मंदिर जगाधरी, प्राचीन श्री खेड़ा मंदिर जगाधरी में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका। वहीं क्षेत्र के चनेटी, खारवन, दादुपुर, कनालसी, जडोदा, परवालो, कैल, मानकपुर, पंजेटो इलाकों में भी दुर्गाष्टमी का पर्व श्रद्धा से मनाया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement