मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हाउसिंग सोसायटी के फायर सिस्टम में ब्लास्ट, ऑफिस-फ्लैट जलमग्न, लोगों में मचा हड़कंप

06:59 AM Apr 26, 2024 IST
Advertisement

बल्लभगढ़, 25 अप्रैल (निस)
फरीदाबाद के सेक्टर-75 स्थित टेरा लेवेनियम सोसायटी के ए टॉवर में फायर सिस्टम की टेस्टिंग के दौरान तेज धमाके से पानी की पाइप लाइन फट गई। इससे सोसायटी में 8 टावरों में बने फ्लैट और ऑफिस में पानी भर गया। धमाके की आवाज के साथ ही सोसायटी के लोगों में भगदड़ मच गई। लोग चीखते चिल्लाते हुए सोसायटी ग्राउंड में पहुंचे।
लोगों ने मेंटेनेंस ऑफिस में जाकर धमाके के बारे में जानकारी लेनी चाही, लेकिन ऑफिस में कोई मौजूद नहीं था। सभी स्टाफ कर्मी ऑफिस छोड़कर भाग चुके थे। टेरा लेवेनियम सोसायटी ए टॉवर निवासी डा. संजय गर्ग ने बताया कि ए टावर में करीब 500 परिवार रहते हैं।
सोसायटी के मेंटेनेंस कर्मी बृहस्पतिवार दोपहर को सोसायटी में रह रहे लोगों को बताये बिना टावर में लगे फायर सिस्टम की अचानक टेस्टिंग करने लगे। तभी फायर सिस्टम की पानी की लाइन में ब्लास्ट हो गया और पूरे टावर में पानी भर गया। फ्लैट में पानी भरने से लोगों के बेड, सोफा और घर में लगा इलेक्ट्रिक सामान खराब हो गया।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद बच्चे काफी डरे हुए हैं। डा. संजय गर्ग ने बताया कि वह एक साल से यहां रह रहे हैं। बिल्डर ने उन्हें पजेशन तो दे दिया है, लेकिन एनओसी अब तक नहीं मिली है। यहां लोगों से मेंटेनेंस के नाम पर हर माह 1650 रुपए वसूले जाते हैं लेकिन कोई सुविधा नहीं मिलती। सोसायटी में बिजली और पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement