मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी सरंक्षण में हो रही डीएपी की कालाबाजारी : कोटली

10:05 AM Nov 06, 2024 IST

 

Advertisement

सिरसा, 5 नवंबर (हप्र)
युवा इनेलो जिलाध्यक्ष भगवान कोटली ने कहा है कि सरकारी संरक्षण में डीएपी की कालाबाजारी तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसान डीएपी की कमी के कारण परेशान हैं, जबकि कालाबाजारी करने वाले अपने फायदे कमा रहे हैं। कोटली ने कहा कि सरकार कहती है कि डीएपी की कोई कमी नहीं है, लेकिन किसानों को खाद के लिए क्यों भटकना पड़ रहा है?
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि डीएपी केवल उन्हीं लोगों को मिल रही है जो इसकी कालाबाजारी कर रहे हैं, और इन्हें सरकार का पूरा समर्थन मिल रहा है। भगवान कोटली ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह किसान हितैषी होने का दिखावा कर रही है, जबकि असल में भाजपा किसानों की दुश्मन है। उन्होंने बताया कि किसानों को खाद, बीज और दवाइयां भी कालाबाजारी में खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यदि किसानों को समय पर डीएपी नहीं मिली, तो वे सही समय पर बुवाई नहीं कर पाएंगे, जिससे फसलों की पैदावार पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

Advertisement
Advertisement