For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीएलए का मतलब ‘बीजेपी ले आओ’ : डा. पूनिया

07:53 AM Jul 23, 2024 IST
बीएलए का मतलब ‘बीजेपी ले आओ’   डा  पूनिया
पंचकूला में सोमवार को भाजपा के प्रदेश प्रभारी डा. सतीश बीएलए-2 की कार्यशाला में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए। -हप्र

पंचकूला, 22 जुलाई (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने बीएलए-2 की कार्यशाला में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि जनता के समर्थन से और कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर पार्टी फिर से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित बीएलए-2 को एक नई परिभाषा भी दी। उन्होंने कहा कि बीएलए का मतलब बीजेपी ले आओ है। डा. पूनिया सोमवार को पंचकूला में बीएलए-2 की कार्यशाला में बूथ प्रबंधन पर बातचीत कर रहे थे। कार्यशाला के दौरान ही प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया के साथ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता ने आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा और कार्यक्रमों पर चर्चा की। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं में ही संगठन के प्रति समर्पण व त्याग की विशेषता है। उन्होंने कहा कि बूथ प्रबंधन से जुड़े कार्यकर्ता ही हमारी विजय का कारण बनते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार जनहित में बड़े-बड़े फैसले ले रही है। कार्यशाला में राजेंद्र नूनीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, चुनाव प्रबंधन समिति के प्रांत संयोजक विशाल सेठ, जिला महामंत्री परमजीत कौर उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement