मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा का काम गुंडागर्दी और कांग्रेस का तरक्की करना है : रणदीप सुरजेवाला

11:07 AM Oct 02, 2024 IST
कैथल में मंगलवार को वकीलों को संबोधित करते रणदीप सुरजेवाला।-हप्र

कैथल, 1 अक्तूबर (हप्र)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बार एसोशिएशन में पहुंच कर वकीलोंं से वोट की अपील की। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान बलजिंन्द्र सिंह मलिक, उप प्रधान विनय गर्ग, सहसचिव सुमन ठाकुर व कोषाध्यक्ष इंद्रजीत माटा ने उनका स्वागत किया। सुरजेवाला ने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि कैथल में जिला सचिवालय, न्यायिक परिसर का निर्माण, जिला सचिवालय में राजस्व रिकॉर्ड के कमरे, यात्री लिफ्ट का निर्माण, वकीलों के लिए बार कांप्लेक्स का निर्माण, न्यायिक परिसर में बार काम्प्लेक्स एडीआर सेंटर व 15 कार गैराज का निर्माण करवाया। शहर में हर सरकारी ऑफिस का निर्माण करवाया, जिस कारण शहर का नव निर्माण सुनिश्चित हुआ है। सुरजेवाला ने कहा कि अब इलाके की तरक्की, उन्नति व खुशहाली के लिए न्याय करने का समय आ गया है। अब कैथल को ट्रेडर्स और प्रोफेशनलस तरीके से आगे बढ़ाने का समय आ गया है। साल 2005 से पहले इलाके की शक्ल दयनीय थी, लेकिन जब कांग्रेस को सेवा का मौका मिला तो हमने कैथल की दशा और दिशा बदलने का काम किया। हमने इलाके की शक्ल बदली, चहुंमुखी विकास को बढ़ाया, तरक्की के रास्ते पर कैथल को आगे बढ़ाया। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी लीला राम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज भाजपा व उनके नेता गुंडागर्दी की बात कर रहे हैं, गालियां दे रहे हैं क्योंकि यही उनका चाल, चेहरा और चरित्र है। उधर, कांग्रेस का काम इलाके की तरक्की, विकास और कैथल को आगे बढ़ाने का है। उन्होंने अपील की कि 5 अक्तूबर को आदित्य सुरजेवाला को भारी मतों से विजयी बनाएं व इलाके को मजबूत करें।
इस अवसर पर एडवोकेट्स कविराज शर्मा, दलबीर पुनिया, पीएल भारद्वाज, प्रदीप हरित, रणधीर राणा, गौरव शर्मा, जयप्रकाश जागलान, सुभाष मेहला, जितेन्द्र कुमार, मुकेश शर्मा मनु, संजीव कुमार, नफे सिंह बेरवाल, बलजीत मोर, दिनेश त्यागी, रवि कांत रंगा, वेद प्रकाश ढुल, अमृत मलिक, हरपाल मलिक, विक्रम नैन, सुभाष शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा सहित अन्य वकील मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement