For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा का संकल्प पत्र झूठे वादों का पत्र : सुमिता सिंह

09:44 AM Sep 20, 2024 IST
भाजपा का संकल्प पत्र झूठे वादों का पत्र   सुमिता सिंह
करनाल से कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता सिंह का बृहस्पतिवार को स्वागत करते एचएसआईडीसी एसोसिएशन से मनोज अरोड़ा व अन्य। -हप्र
Advertisement

करनाल, 19 सितंबर (हप्र)
करनाल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता सिंह ने भाजपा के संकल्प पत्र को झूठे वादों का पत्र करार देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता इनके बहकावे में न आए। भाजपा की करनी और कथनी में जमीन आसमान का अंतर है। बृहस्पतिवार को सुमिता सिंह ने अंबेडकर भवन पूंडरक, एसबीएस स्कूल रेलवे रोड, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 6, सामुदायिक केंद्र सेक्टर 5, एचएसआईडीसी एसोसिएशन सेक्टर 3, शुगर मिल कालोनी, डीआरपी एन्कलेव अंसल, सूरज नगर, सेक्टर सात, प्रेम नगर, कलामपुरा, डबरी व शिव कालोनी में जनसभाओं को संबोधित किया। लोगों ने फूलमालाओं से सुमिता सिंह का स्वागत किया। इस दौरान श्री विश्वकर्मा कान्ट्रेक्टर संगठन व एचएसआईडीसी की ओर से समर्थन की घोषणा की गयी। आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव गौतम जैन, मुकेश गर्ग, दयाराम, पूर्व सरपंच दीपचंद सहित कई ने कांग्रेस में आस्था जताई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement