For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गन्नौर से भाजपा के देवेंद्र कौशिक, राई से कृष्णा गहलावत ने दाखिल किये पर्चे

10:40 AM Sep 12, 2024 IST
गन्नौर से भाजपा के देवेंद्र कौशिक  राई से कृष्णा गहलावत ने दाखिल किये पर्चे
गन्नौर सीट पर नामांकन दाखिल करते भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कौशिक।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 11 सितंबर (हप्र)
विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार को नामांकन करने वालों की भीड़ रही। दिनभर में 24 नामांकन प्राप्त किए गए, जिसमें राई व गोहाना विधानसभा से 6-6, खरखौदा विधानसभा से 5, गन्नौर से 4, बरोदा से 2 और सोनीपत विधानसभा से एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल करवाया। कुल नामांकन दाखिल करवाने वालों की संख्या बढ़कर 44 तक पहुंच गई है। गन्नौर विधानसभा से बुधवार को भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र कौशिक व उनके कवरिंग के तौर पर रूमा शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल करवाया। राई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत व उनके कवरिंग उम्मीदवार बलवान सिंह ने अपना नामांकन दाखिल करवाया।
खरखौदा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार मौजूदा विधायक जयवीर सिंह व उनके कवरिंग उम्मीदवार दीपक लोहट तथा इनेलो से प्रीतम खोखर व उनके कवरिंग उम्मीदवार अरुण खोखर ने अपना नामांकन भरा।

Advertisement

खरखौदा विधानसभा सीट पर बुधवार को पर्चा दाखिल करते कांग्रेस प्रत्याशी जयवीर सिंह।-हप्र

आज रहेगा नागांकन करवाने का अंतिम दिन
नामांकन जमा करवाने के लिए बृहस्पतिवार अंतिम दिन रहेगा। उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी (आरओ), सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) के कार्यालय में नामांकन जमा करवाए जा सकते हैं। प्रमुख राजनीतिक दलों में से कांग्रेस के सोनीपत व राई विधानसभा के नामांकन प्राप्त नहीं हुए हैं। ऐसे में इन दोनों विधानसभाओं के कांग्रेस उम्मीदवारों के अलावा अन्य कई उम्मीदवारों के नामांकन बृहस्पतिवार को दाखिल करवाए जाने की उम्मीद है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement