For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा के भगवानदास ने 18881 मतों से की जीत दर्ज

07:51 AM Oct 09, 2024 IST
भाजपा के भगवानदास ने 18881 मतों से की जीत दर्ज
aनीलोखेड़ी में विजय जुलूस निकालते भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक भगवानदास कबीरंपथी। -निस
Advertisement

नीलोखेड़ी, 8 अक्तूबर (निस)
विस चुनावों में भाजपा प्रत्याशी भगवानदास कबीरपंथी ने सीधी टक्कर में अपने प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस प्रत्याशी धर्मपाल गोन्दर को 18881 मतों के रिकार्ड अन्तर से हराकर दूसरी बार विधायक बने। विस चुनाव 2019 में 40757 वोट हासिल करने वाले भगवानदास कबीरंपथी ने इन चुनावों में 77657 वोट हासिल कर अपनी लोकप्रियता की मिसाल पैदा की है। विदित रहे कि 2019 विस चुनावों में आजाद प्रतयाशी के रूप में धर्मपाल गोन्दर ने भगवानदास कबीरपंथी को मात्र 2222 वोटों से हराया था। वहीं, इन चुनावों में कांग्रेस टिकट न मिलने से खफा आजाद प्रत्याशी राजकुमार वाल्मीकि 5461 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर तथा इनेलो-बसपा के साझे प्रत्याशी बलवान वाल्मीकि मात्र 2140 वोट लेकर चौथे स्थान पर रहे। 17वें राउंड के बाद भाजपा के प्रत्याशी भगवानदास कबीरंपथी ने 77657 वोट लेकर कांग्रेस के धर्मपाल गोन्दर को 18881 मतों के विशाल अन्तर से हराकर अपनी पिछली हुई हार का बदला ले लिया। धर्मपाल गोन्दर ने कुल 58776 वोट हासिल किए, जबकि आजाद प्रत्याशी राजकुमार वाल्मीकि ने 5461, इनेलो-बसपा के बलवान वाल्मीकि ने 2140 वोट, आजाद प्रत्याशी वेदप्रकाश ने 415 वोट, कांग्रेस टिकट न मिलने से खफा चुनाव लड़ रहे आजाद प्रत्याशी दयाल सिंह सिरोही ने 247 वोट, आजाद प्रत्याशी सुभाष चन्द ने 238, सरिता ने 228 तथा आाजद प्रत्याशी सुन्दरी ने 166 वोट हासिल किए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement