पंचकूला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम
पंचकूला, 30 मार्च (हप्र)
सेक्टर-12 में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुना। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जल संरक्षण अभियान ‘कैच द रेन 2025’ पर विस्तृत चर्चा की और जल संसाधनों के संरक्षण की महत्ता पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री ने खेलों को लेकर भी अपने विचार साझा किए और विशेष रूप से हरियाणा के खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत को सबसे अधिक मेडल दिलाने में हरियाणा के खिलाड़ियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इस कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें जिला परिषद सदस्य बहादुर राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद सुनीत सिंगला, मुकेश सिंगला समाज सेवक, डॉ. सुरिंदर सिंगला (कविराज), ओपी गोयल, शेखर, महिंदर पाल गोयल, दर्शन सिंह (नाड्डा साहिब) और हरविंदर बजाड़ (रामगढ़) सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के संदेशों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके जल संरक्षण व खेल प्रोत्साहन से संबंधित विचारों पर अमल करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणादायक बातों को आगे बढ़ाने और सामाजिक कल्याण के कार्यों में योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई।