मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पन्ना प्रमुख बनाकर हर वोटर तक पहुंचेंगे भाजपायी : मुकेश गौड़

09:53 AM Jul 12, 2023 IST
रेवाड़ी के भाजपा कार्यालय में मंगलवार को मंडल अध्यक्षों को संबोधित करते जिला प्रभारी मुकेश गौड़। -हप्र

रेवाड़ी, 11 जुलाई (हप्र)
शहर के भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई, जिसमें मुख्यातिथि जिला प्रभारी मुकेश गौड़ थे। उन्होंने आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि समय से पूर्व चुनाव की तैयारी शुरू कर देना व चुनाव के दिन तक हर वोटर तक पहुंचकर काम करना ही भाजपा की बड़ी उपलब्धि रही है और अगले वर्ष होने वाले चुनावों के लिए भी भाजपा अपनी इसी रणनीति के तहत काम करेगी। इसके लिए पन्ना प्रमुख बनाकर हर वोटर तक पहुंचा जाएगा, जिसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने मंडल अध्यक्षों को निर्देश देतेे हुए कहा कि सभी मंडल अध्यक्ष सभी पन्ना प्रमुखों का डाटा भी सरल पोर्टल पर जल्द अपडेट कर दें।
जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान ने कहा कि पार्टी ने अगले वर्ष होने वाले चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत भाजपा हर बूथ के हर वोटर तक पहुंचेगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जसवंत सिंह बावल, पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार, हुकुमचन्द यादव, सुनील यादव मूसेपुर, रामपाल यादव, रत्नेश बंसल, सिंहराम महलावत, सुनील ग्रोवर, अमित यादव, भूपेन्द्र गुप्ता,चांदनी चांदना, हिमांशु पालीवाल, दीपक मंगला, सुन्दरलाल बिठवाना आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
पन्नापहुंचेंगेप्रमुखबनाकरभाजपायीमुकेश