मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा दो लाख युवाओं को देगी सरकारी नौकरी : महीपाल ढांडा

11:52 AM Sep 21, 2024 IST

पानीपत, 20 सितंबर (वाप्र)
प्रदेश में भाजपा की नायब सैनी के नेतृत्व में भारी बहुमत से सरकार बनने जा रही है भाजपा सरकार दो लाख युवाओं को बिना पर्ची, बिना खर्ची के पक्की सरकारी नौकरी देगी। शुक्रवार को गांव दीवाना, खलीला, हड़ताडी, डाहर,ब्राह्मण माजरा, जाटल, आसन्न कलां, विर्क नगर, ज्योति कालोनी और दत्ता कालोनी में भाजपा प्रत्याशी महीपाल ढांडा ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में नौकरी बिकती थी या विधायक, मंत्री के रिश्तेदारों को नौकरी दी जाती थी। गरीब व्यक्ति का तो सरकारी नौकरी पाना एक सपना ही रह गया था। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा कल जारी संकल्प पत्र में प्रदेश की सभी महिलाओं को लाडो लष्मी योजना के तहत 2100 रू महीना सम्मान स्वरूप दिया जायेगा। जनसभाओं में उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया। इस अवसर पर सरपंच सुरेंद्र लाला, कर्ण सिंह ,कुलदीप कुमार, मोहित शर्मा, सुखबीर, रामकुमार ख़लीला आदि मौजूद रहे। अंकित, पप्पू ,गोपी, प्रदीप, गुरमीत पूर्व सरपंच, सुरेश, मनजीत डाहर, रामफल, जयभगवान, निमसिंह , पवन पहलवान, बृजेश मास्टर,सोनू, जयसिंह जाटल, सज्जन ,जोगिंदर, ऋषि ,जोगी सरपंच आसन ,मनीष ,सोनी, रविन्द्र मास्टर, प्रदीप ,प्रमोद आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement