मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भाजपा आज पंचकूला में तय करेगी चुनावी घोषणा-पत्र का प्रारूप

07:11 AM Aug 21, 2024 IST

चंडीगढ़, 20 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा की सत्तारूढ़ भाजपा ने विधानसभा चुनावों के लिए घोषणा-पत्र बनाने पर काम शुरू कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता वाली चुनावी घोषणा-पत्र कमेटी की पहली बैठक बुधवार को पंचकूला स्थित पंचकमल कार्यालय में होगी। बैठक में कमेटी के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया है। बैठक में घोषणा-पत्र का प्रारूप तय होगा और इसी बैठक में तय किया जाएगा कि किन-किन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाना है। माना जा रहा है कि भाजपा के चुनावी घोषणा-पत्र में दलित, गरीब, युवा, किसान व महिलाएं टॉप एजेंडे में रह सकते हैं। लोकसभा चुनावों में अजा व किसान वोट बैंक खिसकने से भाजपा को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement