For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कीचड़ फैलाकर कमल खिलाना चाहती है भाजपा : कपूर सिंह राठी

10:51 AM Jun 26, 2024 IST
कीचड़ फैलाकर कमल खिलाना चाहती है भाजपा   कपूर सिंह राठी
बहादुरगढ़ में पत्रकारों से बात करते इनेलो नेता कपूर सिंह राठी।-निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 25 जून (निस)
पिछले 10 वर्षों से भाजपा व उससे पहले 10 साल तक कांग्रेस ने हरियाणा व बहादुरगढ़ पर राज किया है, लेकिन मूलभूत सुविधा सीवर लाइन व पानी निकासी की समस्या को पिछले 15 सालों से जनता जूझ रही है। सीवर लाइन की समस्या को ठीक करवाने की हिम्मत न तो 20 साल में कांग्रेस नेता जुटा पाए, न ही भाजपा नेता। यहां की कई कॉलोनियां ऐसी हैं जो हल्की सी बारिश में तालाब का रूप ले लेती हैं। पूर्व विधायक नफे सिंह राठी के भतीजे कपूर सिंह राठी ने पत्रकार वार्ता में नगर परिषद अधिकारियों और भाजपा नेताओं पर लोगों की समस्या के समाधान की बजाय अपनी जेबें भरने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शहर के नालों की सफाई केवल कागजों में हो रही है। धरातल पर नाले गंदगी से भरे पड़े हैं। शहर में कई जगह तो हालात ऐसे हैं कि बारिश खत्म होने के 15-15 घंटे बाद तक बरसाती व नालों का पानी खड़ा रहता है। इसकी वजह केवल सफाई के मामले में किया जा रहा भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि शहर में मांडोठी बाजार, गऊगोरा पार्क, सब्जी मंडी, झज्जर रोड, उत्तम कॉलोनी, वार्ड नंबर 24 में, बाग वाला मोहल्ला, कच्चा बाग, सैनीपुरा, मेन बाजार, जौहरी नगर, सूरत नगर, नेताजी नगर, मामन विहार, सेक्टर-2, धर्मपुरा, सेक्टर 6 के विभिन्न हिस्सों में, लाइनपार के अंतर्गत आने वाले विकास नगर व शास्त्री नगर, लगभग 30 करोड़ की लागत से बने बहादुरगढ़ को लाइनपार से जोड़ने वाले रेलवे अंडरपास में जल भराव की भयंकर समस्या है। वहीं वार्ड-25, 23 के अंतर्गत आने वाली रंजीत कॉलोनी, मोहन नगर व झज्जर रोड पर भी पानी भरने की समस्या है। इस मौके पर पार्षद रमन यादव, पार्षद प्रतिनिधि भूपेंद्र राठी, पूर्व पार्षद राममूर्ति, इनेलो महिला हलकाध्यक्ष सीमा प्रवीण दलाल, सुनील एडवोकेट, ललित, चांद मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×