भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अपने आपको पुलिस के हवाले करें : माकपा
नारायणगढ़, 15 जनवरी (निस)।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राज्य सचिव कामरेड प्रेम चंद व जिला सचिव सतीश सेठी ने बयान जारी कर कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि हिमाचल पुलिस द्वारा डेढ़ महीने पहले कसौली के होटल में कथित तौर पर हुए बलात्कार जैसे संगीन आरोप में मामला दर्ज किये जाने के उपरांत भी दो नेताओं को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है। इससे भी हैरानी की बात यह भी है कि एफआईआर दर्ज होने की सूचना को 45 दिन तक सार्वजनिक नहीं होने दिया गया। इससे स्पष्ट है कि कहीं न कहीं इस मामले को दबाए रखने में राजनीतिक प्रभाव का दुरूपयोग किया गया है। माकपा नेताओं ने कहा कि भाजपा कहती थी कि उसका चाल व चरित्र अन्य दलों से भिन्न है लेकिन भाजपा रोजाना बेनकाब हो रही है। माकपा नेताओं ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मामले को राजनीतिक षडयंत्र बता रहे हैं जोकि अत्यंत हास्यास्पद है। यदि भाजपा के नेता महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को नकारते हैं तो न्याय प्रक्रिया का सामना करने हेतु अपने आपको पुलिस के हवाले करें। कामरेड प्रेम चंद व सतीश सेठी ने कहा कि इस शर्मनाक प्रकरण में कारवाई न होने से महिला सुरक्षा और कानून सम्मत शासन पर गंभीर सवाल खड़े होंगे। इसलिए माकपा जनता से आह्वान करती है कि वे इस संवेदनशील मामले में अपनी आवाज उठाएं ताकि बृज भूषण शरण सिंह और हरियाणा के पूर्व मंत्री संदीप सिंह की तरह से भाजपा आरोपियों के पक्ष में न खड़ी हो पाए। उन्होंने कहा कि माकपा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली व एक अन्य आरोपी को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किए जाने की मांग करती है।